देश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दो बड़े बदलावों की घोषणा की है। अब जंगली जानवरों द्वारा फसल नुकसान और जलभराव या अतिवृष्टि से फसल खराब होने पर भी किसानों को पूरा मुआवजा मिलेगा। यह संशोधन उन राज्यों के किसानों के लिए बड़ी राहत है जहां वन्यजीवों और बाढ़ का खतरा ज्यादा रहता है। नई व्यवस्था खरीफ 2026 से लागू होगी। सरकार का यह कदम किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा और फसल बीमा को और अधिक प्रभावी बनाएगा। <br /> <br />#PMFBY #KisanYojana #ShivrajSinghChouhan #KisanNews #CropInsurance #FarmersUpdate #BharatKisan #ModiGovernment #AgricultureNews #KisanSahayata<br /><br />~ED.108~HT.408~
